Page Loader
महिंद्रा थार से लेकर बोलेरो को अगस्त में खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेगी हजारों रुपये छूट 
महिंद्रा XUV400 EV पर अगस्त में 1.25 लाख रुपये की नकद छूट मिल रही है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा थार से लेकर बोलेरो को अगस्त में खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेगी हजारों रुपये छूट 

Aug 07, 2023
12:48 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा अगस्त में अपनी SUVs पर शानदार छूट लेकर आई है। ग्राहक इस महीने में कंपनी की कारों की खरीद पर नकद छूट और एक्सेसरीज के रूप में फायदा उठा सकते हैं। इस महीने XUV400 EV पर सबसे ज्यादा 1.25 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है। महिंद्रा थार के 4WD पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की एक्सेसरीज फ्री मिलेगी, जबकि थार के RWD वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है।

महिंद्रा मराजो 

महिंद्रा मराजो पर मिल रही 73,000 रुपये की छूट

महिंद्रा बोलेरो पर इस महीने में 25,000-60,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। कार निर्माता XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000-71,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि डीजल वेरिएंट पर 45,000-56,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। मराजो के सभी वेरिएंट पर 73,000 रुपये की छूट मिलेगी, जिसमें 58,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं। इसी प्रकार बोलेरो नियो पर ग्राहक 22,000-50,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।