महिंद्रा बोलेरो बनाम बोलेरो निओ: दोनों कारों में क्या है अंतर और समानताएं?
भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी मशहूर कार बोलेरो का नया निओ मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा ने इसे अपनी SUV कार TUV300 के तर्ज पर फेसलिफ्टेड वर्जन के साथ तैयार किया है। हालांकि बोलेरो निओ वर्जन में कई अपडेटेड फीचर्स जोड़े गए हैं, पर फिर भी यह बोलोरो के पुराने मॉडल से काफी हद तक समान है। आइए जानते हैं कि बोलेरो निओ और पुरानी बोलेरो मॉडल में अंतर और समानताएं।
लगभग एक समान इंटीरियर
बोलेरो निओ और पुरानी बोलेरो के इंटीरियर में खासा अंतर नहीं है। निओ वर्जन मॉडल को TUV300 की तरह मॉडर्न बनाने की कोशिश की गई है। निओ के इंटीरियर को पिनाफर्निया डिजाइन किया गया है। दोनों ही कारों में फैब्रिक अपहोल्सट्री, नया सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और इको ड्राइविंग मोड जैसी सुविधाएं दी गई हैं। निओ वर्जन में डुअल फ्रंट एयर बैग है, जबकि पुरानी बोलेरो में केवल एक एयर बैग है।
दोनों कारों का एक ही डिजाइन
बोलेरो निओ और पुरानी बोलेरो के डिजाइन में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों का एक्सटीरियर एक समान ही है। दोनों ही कारों में कार में अडजेस्टेबल हेडलाइट, फॉग लाइट, पावर एंटीना, क्रोम ग्रिल, साइड स्टेपर और 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंजन में भी हैं कई समानताएं
दोनों ही कारों में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1498cc का 1.5 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है। बोलेरो निओ वर्जन का इंजन 100 हॉर्सपावर की क्षमता से 160Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है, जबकि पुरानी बोलेरो का इंजन 74.96 हॉर्सपावर से 210nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। दोनों ही कारों में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स फिट किया गया है। साथ ही दोनों का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है।
इस कीमत में उपलब्ध हैं यह दोनों कारें
बोलेरो के निओ वर्जन और पुरानी बोलेरो मॉडल के दाम में भी कोई खास अंतर नहीं है। इसके निओ वर्जन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.5 लाख रुपये है, जबकि पुराने बोलेरो मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.62 लाख रुपये है।
कौन सी कार है बेहतर?
दोनों कारों के फीचर्स को देखकर साफ है कि इनमें कोई खास अंतर नहीं है। बोलेरो निओ वर्जन के इटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलता है। आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार दोनों में से किसी भी एक कार को चुन सकते हैं।