Page Loader
महिंद्रा BE.05 में मिलेगा आकर्षक LED DRL, टेस्टिंग के दौरान मिली झलक 
महिंद्रा BE.05 भारत में अगले साल दस्तक देगी (तस्वीर: एक्स/@Mahindra_Auto)

महिंद्रा BE.05 में मिलेगा आकर्षक LED DRL, टेस्टिंग के दौरान मिली झलक 

Aug 26, 2024
10:12 am

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक SUV BE.05 को हाल ही में प्रोडक्शन-स्पेक लाइटिंग के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में महिंद्रा BE.05 में सामने की तरफ बड़े C-आकार के LED DRLs नजर आए हैं। इसका आकार इतना बड़ा है कि यह BE.05 के फेसिया को वर्टीकल पूरा कवर करता है। इसके अलावा LED सिग्नेचर के साथ यह आकर्षक डिजाइन में यह इलेक्ट्रिक कार का शीर्ष मॉडल नजर आता है।

डिजाइन 

एयरोडायनामिक प्रोफाइल प्रदर्शन में करेगी सुधार 

महिंद्रा BE.05 के बोनट में एक बड़ा एयरो स्कूप दिखता है, जो हवा के प्रतिरोध को कम करने में सहायक होगा। साथ ही एयरोडायनामिक पहिये भी हवा के खिंचाव को कम करके इसके प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे। लेटेस्ट कार की साइड प्रोफाइल में नुकीली मुड़ी हुई एक स्टाइलिश कूपे-स्टाइल की रूफ लाइन दिखाई देती है। गाड़ी के पीछे की तरफ टेल लाइट के चारों ओर एक समान C-आकार का LED सिग्नेचर इसे आक्रामक बनाता है।

इंटीरियर 

केबिन में ड्राइवर को मिलेगा कॉकपिट जैसा अनुभव

BE.05 का इंटीरियर लेआउट कॉन्सेप्ट मॉडल के समान रहने की संभावना है। सामने बैठे 2 लोगों के बीच स्पष्ट विभाजन नजर आता है, जिससे ड्राइवर को कॉकपिट जैसा अहसास मिलेगा। केबिन में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 10.2-इंच की 2 स्क्रीन मिलेंगी।इसे लगभग 60kWh की बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है, जो 450 किलोमीटर से ज्यादा रेंज प्रदान करेगी। अगले साल लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।