महिंद्रा BE.05 का प्रोडक्शन मॉडल आया नजर, जानिए कॉन्सेप्ट से कितना अलग
कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की आगामी BE.05 इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन मॉडल को एक विज्ञापन शूट के दौरान सार्वजनिक तौर पर देखा गया है। यह कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में काफी अलग नजर आता है। हालांकि, कई डिजाइन एलिमेंट्स को बरकरार रखा गया है। महिंद्रा BE.05 में C-आकार की LED DRL, चमकदार ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, एयरो-स्पेक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, ढलान वाली छत, टेलगेट के सेंटर के माध्यम में टेललाइट्स को जोड़ने वाली LED लाइट बार शामिल हैं।
प्रोडक्शन मॉडल में किए हैं ये बदलाव
BE.05 का प्रोडक्शन अवतार कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में कुछ बदलावों के साथ आता है, जिसमें पारंपरिक ORVMs के रूप में कुछ छोटे बदलाव किए हैं। इन्होंने कॉन्सेप्ट कार में लगे स्मूथ कैमरों की जगह ले ली है। इसके अलावा, BE.05 में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल की जगह बदल दी गई है। हालांकि, मोटा रियर डिफ्यूजर कॉन्सेप्ट मॉडल के समान है। लेटेस्ट कार के केबिन में बैकलिट BE बैजिंग के साथ ड्यूल-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल डिजिटल स्क्रीन सेटअप मिलेगा।
500 किलोमीटर तक की रेंज देने में होगी सक्षम
आगामी इलेक्ट्रिक SUV में हवाई जहाज से प्रेरित गियर लीवर, ड्राइव मोड सिलेक्टर, फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टार्ट-स्टॉप बटन और कप होल्डर की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा एक हेड-अप डिस्प्ले और लेवल-2 ADAS सुइट जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 60kwh बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रह सकती है।