
महिंद्रा और JSW खरीदना चाहती हैं स्कोडा-फॉक्सवैगन में हिस्सेदारी, चल रही बातचीत
क्या है खबर?
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा एक और भारतीय कंपनी JSW ग्रुप भी रुचि ले रही है।
सूत्रों के अनुसार, इसको लेकर दोनों कंपनियां इसको लेकर स्कोडा ऑटो से बातचीत कर रही हैं।
इनमें से कोई भी डील होती है तो दोनों भारतीय ग्रुप्स में से एक स्कोडा ऑटो में 15-20 फीसदी हिस्सेदारी ले सकता है, जिसमें समय के साथ हिस्सेदारी बढ़ाने का विकल्प भी शामिल है।
फायदा
स्कोडा भारतीय साझेदार की ताकत का उठाएगी फायदा
जानकारों के मुताबिक, स्कोडा-फॉक्सवैगन समूह स्थानीय भागीदारी की ताकत का लाभ उठाने के लिए अपनी भारतीय यूनिट में हिस्सेदारी बेचना चाहता है।
इससे पहले स्कोडा ऑटो के वैश्विक CEO क्लॉस जेल्मर ने कहा था कि समूह इंजीनियरिंग, बिक्री और खरीद क्षमता में भागीदार बनाने के लिए भारत में एक घरेलू कंपनी के साथ बातचीत कर रहा है।
ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, "भारतीय बाजार में अपनी रणनीति को लागू करने के लिए विभिन्न विकल्पों का मूल्यांकन कर रहे हैं।"
घाटा
स्कोडा ऑटो की नहीं बढ़ पाई है बाजार हिस्सेदारी
भारत में अपनी लंबी उपस्थिति के बावजूद स्कोडा और फॉक्सवैगन बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए संघर्ष किया है। उसे अपने विनिर्माण का स्थानीयकरण करने में भी अधिक सफलता नहीं मिली है।
दोनों भारतीय समूहों में से किसी एक के साथ जुड़ने से इन परिचालन मुद्दों को हल किया जा सकता है, जिससे व्यवसाय लंबे समय में अधिक लाभदायक और टिकाऊ हो जाएगा।
वर्तमान में, स्कोडा-फॉक्सवैगन की भारत में लगभग 2% बाजार हिस्सेदारी के साथ 2,500 गाड़ियों की मासिक बिक्री है।