
लॉग9 पहले भारत निर्मित बैटरी सेल किए पेश, इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत में आएगी कमी
क्या है खबर?
बेंगलुरू की स्टार्टअप लॉग9 मटेरियल्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए मेड इन इंडिया बैटरी सेल पेश किया है। इन बैटरी सेल का उपयोग बैटरी पैक बनाने में किया जाएगा। यह लीथियम-आयन बैटरी सेल का उत्पादन करने वाली देश की पहली कंपनी है, जिसका वर्तमान में आयात किया जाता है।
इससे इलेक्ट्रिक वाहन की लागत में कमी आएगी, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
बता दें, EV की कुल लागत में बैटरी पैक की हिस्सेदारी 40-50 फीसदी होती है।
लागत
कंपनी का दावा- EV की लागत में 40 फीसदी तक हो जाएगी कमी
लॉग9 बैटरी सेल को बेहतर बनाने के लिए एक साल तक पायलट प्रोडक्शन प्रोग्राम चलाएगी।
कंपनी का दावा है स्थानीय रूप से विकसित बैटरी सेल लागत को करीब 40 फीसदी और दक्षता हानि को 50 फीसदी तक कम कर देगा।
बैटरी की दक्षता बढ़ाने और लंबी उम्र के लिए कंपनी ने खुद का बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) भी विकसित किया है।
कंपनी की लिथियम टाइटेनेट ऑक्साइड (LTO) और लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी सेल भी बनाने की योजना है।