LML यहां स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक वाहन औद्योगिक पार्क, अत्याधुनिक तकनीक से होगा लैस
वाहन निर्माता LML ने हरियाणा में एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन औद्योगिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास गुरूग्राम से अलवर के बीच मुख्य राजमार्ग पर जमीन का अधिग्रहण किया है। इस EV औद्योगिक पार्क को विकसित करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य परिचालन का विस्तार और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। इसमें विशेष रूप से LML के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तैयार किया जाएगा।
औद्योगिक पार्क में नई तकनीकी पर होगा काम
EV औद्योगिक पार्क में एक ही छत के नीचे नवाचार और नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। इसके लिए जिस जगह को चुना गया है, उससे भी कंपनी को अच्छी प्रतिभाएं और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। इस फैक्ट्री में स्थानीय युवाओं को EV टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण के लिए एक कौशल विकास केंद्र भी होगा और इन प्रशिक्षुओं को योग्यता के अनुसार LML में नौकरियों की पेशकश की जाएगी।
कंपनी अन्य भागीदारों को भी करेगी शामिल
वाहन निर्माता अपने कंपोनेंट निर्माण यूनिट्स के लिए अन्य संभावित भागीदारों को भी उत्पादन प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने की भी योजना बना रही है। पिछले साल की शुरुआत में, कंपनी ने भारत में हार्ले डेविडसन के साथ काम करने वाली सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ भी हाथ मिलाया था। यह साझेदारी उसके इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के उत्पादन के लिए की गई थी। EV औद्योगिक पार्क कंपनी को EV क्षेत्र में पकड़ मजबूत करने में सहायक होगा।