Page Loader
LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के लिए कंपनी खोलेगी 50 डीलरशिप, जानिए कब होगा लाॅन्च 
LML अपने स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के लिए देशभर में 50 डीलरशिप खोलेगी (तस्वीर: ट्विटर/@ashwinsatyadev)

LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के लिए कंपनी खोलेगी 50 डीलरशिप, जानिए कब होगा लाॅन्च 

Mar 27, 2023
03:56 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता LML भारत में अपना पहला LML इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आने वाले मॉडल के लॉन्च से पहले कंपनी ने पूरे देश में 50 डीलरशिप स्थापित करने की घोषणा की है। कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में अपने पुराने मॉडल का इलेक्ट्रिक अवतार होगा, जिसे साल सितम्बर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस नए EV स्कूटर की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

बयान 

कपनी ने कहा- EV क्रांति को तेज करने वाले डीलर करेंगे शामिल 

LML के प्रबंध निदेशक और CEO योगेश भाटिया ने कहा, "LML में हम सही डीलरों को शामिल करके EV क्रांति की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रेरित हैं, जो भारत में EV को मुख्यधारा बनाने की भविष्यवादी दृष्टि रखते हैं।" LML स्टार को रेड एक्सेंट्स के साथ ब्लैक एंड व्हाइट के डुअल-टोन थीम के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए जाएंगे। स्कूटर 360 डिग्री कैमरा, हैप्टिक फीडबैक और LED लाइटिंग के साथ आएगा।