लेक्सस LF-ZC कॉन्सेप्ट कार भारत में होगी प्रदर्शित, जानिए कहां दिखेगी
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में LF-ZC कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित करने की तैयारी कर रही है। इसे पहली बार 2023 जापान मोबिलिटी शो में पर्दा उठाया गया था। इस कॉन्सेप्ट पर कंपनी 2026 में नई इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। कार निर्माता के अनुसार, LF-ZC का मतलब लेक्सस फ्यूचर जीरो-एमिशन कैटलिस्ट है। कंपनी का दावा है कि नई LF-ZC EV में नई तकनीक की बैटरी मिलेगी, जो उसकी मौजूदा कारों से दोगुनी रेंज पेश करेगी।
ऐसा है LF-ZC कॉन्सेप्ट कार का लुक
LF-ZC एक शार्प-लुकिंग कॉन्सेप्ट कार है, जिसकी बॉडी में कई तरह के कट और क्रीज मौजूद हैं। इसके सामने के हिस्से में एक क्लोज्ड ग्रिल है, जिसके किनारे पर हेडलैंप के लिए आकर्षक दिखने वाले क्लस्टर दिए हैं। साइड में कार की वायुगतिकीय दक्षता बढ़ाने के लिए एयर वेंट और शार्प एंगुलर लाइंस दी है। इसकी छत काफी हद तक कूपे जैसी है, जिसमें C-पिलर तेजी से उभरा हुआ है। इसमें स्टीयर-बाय-वायर और ऑल-व्हील ड्राइव जैसी तकनीक मिलती हैं।
ऐसा है कॉन्सेप्ट कार का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो LF-ZC के केबिन में स्टीयरिंग व्हील के दोनों तरफ डिस्प्ले की एक जोड़ी और एक बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। स्टीयरिंग के बगल में लगे 2 डिस्प्ले में से बाईं यूनिट में गियर सिलेक्टर, ADAS फंक्शन और ड्राइव मोड सिलेक्ट जैसे विभिन्न कार्यों के लिए कंट्रोल की सुविधा है। दाहिनी यूनिट म्यूजिक, क्लाइमेट कंट्रोल और फोन कार्यों को कंट्रोल करती है। इसमें बटलर AI-सक्षम वॉयस असिस्टेंट और नई जनरेशन की प्रिज्मीय उच्च-प्रदर्शन बैटरी मिलेगी।