लेक्सस ने कनेक्टेड कार तकनीक के लिए पेश किया नया ऐप, जानिए क्या मिलेगी सुविधा
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने कनेक्टेड कार तकनीक के लिए एक नया 'लेक्सस इंडिया' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। लेक्सस का कहना है कि भारत कनेक्टेड ऐप प्राप्त करने वाला पहला एशियाई बाजार है। नए लेक्सस इंडिया ऐप के जरिए ग्राहक अपने कार के कुछ फंक्शन को उससे दूर रहकर भी संचालित कर सकेंगे। इसके अलावा, इसके माध्यम से कार की लोकेशन ट्रैक करने, सुरक्षा संबंधी अलर्ट और वाहन की सर्विस हिस्ट्री भी जान सकेंगे।
ऐप के जरिए दूर से स्टार्ट कर सकेंगे कार
लेक्सस का कहना है कि ग्राहक इस ऐप के जरिए कार को दूर से ही स्टार्ट करने के साथ दरवाजे की स्थिति, हेडलैंप, फ्यूल लेवल और जियोफेंसिंग सर्विस सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। यह ऐप सीट बेल्ट रिमांडर, क्लाइमेट कंट्रोल एक्टिवेशन, विंडो संचालन के साथ दूर से ही वाहन को निष्क्रिय करने में सक्षम होगा। कार निर्माता ने खुलासा किया है कि उसने भारत में कनेक्टेड तकनीक से लैस नई RX SUV की डिलीवरी शुरू कर दी है।