अप्रैल की तुलना में पिछले महीने कम बिके वाहन, FADA ने बताये ये कारण
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने आज (10 जून) को बताया है कि अप्रैल की तुलना में मई में ऑटोमोबाइल की बिक्री में मासिक आधार पर 5.28 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके लिए FADA ने भीषण गर्मी, नए मॉडल्स की कमी और लोकसभा चुनाव को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, सालाना आधार पर वाहन बिक्री में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। आंकड़ों के अनुसार, कारों की बिक्री में भी सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट आई है।
मासिक आधार पर बिक्री में आई गिरावट
अप्रैल के बिक्री आंकड़ों से तुलना की जाए तो दोपहिया वाहन, कार, कमर्शियल वाहन की खुदरा बिक्री में मासिक आधार पर क्रमशः 6.6 प्रतिशत, 9.5 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की कमी आई है। तिपहिया वाहन और ट्रैक्टर की बिक्री में 22.7 प्रतिशत और 23.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। दूसरी तरफ सालाना आधार पर दोपहिया वाहनों की बिक्री में 2.5 प्रतिशत और तिपहिया वाहनों में 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि ट्रैक्टर की 1 प्रतिशत गिरी है।
गर्मी के कारण शोरूम तक नहीं पहुंचे ग्राहक
FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, "अत्यधिक गर्मी के कारण, शोरूम में आने वालों की संख्या में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है।" उन्होंने कहा, "अच्छे मानसून की उम्मीद और बेहतर फाइनेंस विकल्पों के कारण ग्रामीण इलाकों में अच्छी मांग के चलते पिछले महीने की बिक्री ज्यादा कम नहीं हुई।" संगठन को उम्मीद है कि चुनाव खत्म होने के बाद निकट भविष्य में कुछ स्थिरता देखने को मिलेगी। स्कूल खुलने के बाद जुलाई में बढ़त मिल सकती है।