लेम्बोर्गिनी उरुस-S भारत में 13 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी अपनी उरुस-S को 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी। यह उरुस के बेस मॉडल का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वेरिएंट है। इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें हेग्जाग्नल एयर वेंट्स के साथ पहले जैसा स्पोर्टी केबिन और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बड़ा सेंटर कंसोल दिया है। इसके साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग व्हील की सुविधाएं भी दी गई हैं।
3.5 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
लेम्बोर्गिनी उरुस-S में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 657hp की पावर और 850Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ADAS तकनीक, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, ABS, EBD और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।