लेम्बोर्गिनी करेगी पोर्टफोलियो का विस्तार, 2024 तक भारत में बेचेगी केवल हाइब्रिड गाड़ियां
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी 2024 तक भारत में उपलब्ध अपनी सभी गाड़ियों को हाइब्रिड वेरिएंट में उतारने वाली है। लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि की है। इसी क्रम में कंपनी इस साल कुछ शानदार कारों को पेश करने वाली है। कंपनी 2025 तक रेंज की 50 प्रतिशत कारों को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) में बदलने की योजना बना रही है। आइये इस बारे में जानते हैं।
शरद अग्रवाल ने कही यह बात
हाइब्रिड गाड़ियों के बारे में बात करते हुए शरद अग्रवाल ने PTI से कहा, "हमारे लिए रोडमैप यह है कि 2024 के अंत तक हम अपनी पूरी मॉडल रेंज को हाईब्रिड करने जा रहे हैं। इसलिए इस साल हमारे पास V12 इंजन के साथ पहला हाइब्रिड मॉडल होगा। इसके बाद 2024 में उरुस हाइब्रिड लॉन्च होगी, जो V10 इंजन के साथ आएगी" बता दें, लेम्बोर्गिनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से पहले हाइब्रिड गाड़ियां भारतीय बाजार में उतारेगी।
लेम्बोर्गिनी उरुस हाइब्रिड
लेम्बोर्गिनी अपनी लेम्बोर्गिनी उरुस SUV को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे अगले साल जून के आस-पास लॉन्च कर सकती है। यह गाड़ी काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान होगी। हालांकि, इसमें मामूली कॉस्मेटिक अपडेट किए जा सकते हैं। इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ 820hp की पावर जनरेट करने वाला 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन शामिल किया जा सकता है। इसकी कीमत 4.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर हाइब्रिड
लेम्बोर्गिनी अपनी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर के हाइब्रिड मॉडल पर काम कर रही है। इस सुपरकार को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। एवेंटाडोर में हाइब्रिड तकनीक के साथ 6.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन मिलेगा, जो 770hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इसमें फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील का इस्तेमाल किया गया है और इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
लेम्बोर्गिनी हुराकैन
लेम्बोर्गिनी ने अपनी रेस कार हुराकैन STO को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था और इसके हाइब्रिड वर्जन को 2024 की शुरुआत में लाया जा सकता है। इस कार को V10 या ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया जा सकता है। एवेंटाडोर की तरह इसमें में प्लग-इन हाइब्रिड सेट-अप केवल इलेक्ट्रिक रेंज की पेशकश करेगा और यह केवल इलेक्ट्रिक फ्रंट एक्सल भी हो सकता है। वहीं मौजूदा मॉडल रोड-होमोलॉगेटेड वर्जन है, जिसे रेसिंग कारों के लिए तैयार किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
लेम्बोर्गिनी ने यह घोषणा पहले ही कर चुकी है कि लग्जरी कारों की सीरीज में उसकी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार साल 2025 से 2030 के बीच आएगी। 1.5 बिलियन यूरो की इस इलेक्ट्रिक योजना में पहले हाइब्रिड सीरीज वाली कार 2024 तक और फिर सभी मॉडल को 2030 के अंत तक इलेक्ट्रिफाइड कर दिया जाएगा। 2019 में फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पहली हाइब्रिड सुपरकार सियान को पेश करने के बाद से ही लेम्बोर्गिनी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।