लेम्बोर्गिनी ने टेमेरारियो जूनियर सुपरकार से उठाया पर्दा, जानिए क्या है इसकी खासियत
इटालियन सुपरकार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने मोंटेरे कार वीक में हुराकन की उत्तराधिकारी कार नई टेमेरारियो से पर्दा उठाया है। यह कंपनी की जूनियर सुपरकार है, जिसका एक्सटीरियर हुराकन जैसा और इंटीरियर रेव्यूल्टो से प्रेरित है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.7 सेकेंड का समय लेती है और टॉप स्पीड 340 किमी/घंटा है। नई लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है इसके बाद यह सुपरकार भारत में दस्तक देगी।
एक्सटीरियर में किया है कार्बन फाइबर का इस्तेमाल
टेमेरारियो को हुराकैन के कार्बन फाइबर और एल्युमीनियम आर्किटेक्चर की बजाय पूर्ण-एल्यूमीनियम स्पेसफ्रेम पर तैयार किया गया है। फेसिया में बोनट के दोनों किनारों पर पतले, स्वेप्ट-बैक LED हेडलैंप और बंपर पर लगे अलग हेक्सागोन-आकार के LED DRLs हैं। बोनट और फ्लेयर्ड व्हील आर्च लेम्बोर्गिनी हुराकन से मिलते-जुलते हैं। कार्बन फाइबर रियर विंग, 20 और 21-इंच के कार्बन फाइबर रिम्स, कार्बन पैक रियर डिफ्यूजर, मिरर कैप और साइड एयर इनटेक इसका वजन कम करते हैं।
ऐसा है टेमेरारियो का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो टेमेरारियो में लेम्बोर्गिनी के विशिष्ट फाइटर जेट-थीम वाले कॉकपिट के साथ रेव्यूल्टो के समान है। इसमें ड्राइवर को 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है और एक सेंट्रल फ्लोटिंग 8.4-इंच डिस्प्ले और यात्री के लिए एक अतिरिक्त पतला 9.1-इंच डिस्प्ले दिया है। लेटेस्ट कार में सेंटर कंसोल ड्राइव और मोड सिलेक्टर बटन के साथ फाइटर जेट-स्टाइल पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन को जारी रखा है। इसके अलावा हीटेड और वेंटीलेटेड और 18-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स मिलती हैं।
दमदार है टेमेरारियो का पावरट्रेन
टेमेरारियो में 4.0-लीटर, V8 प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है, जिसे 3 इलेक्ट्रिक मोटर और 3.8kWh बैटरी पैक से जोड़ा है। यह सेटअप संयुक्त रूप से 920hp की पावर और 800Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स मिलता है। बैटरी को AC चार्जर से 30 मिनट में 7kw तक की पावर के साथ चार्ज किया जा सकता है। भारत में इसे 5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।