KTM भारत में जल्द शुरू करेगी बड़ी बाइक्स की टेस्टिंग, जानिए कौन से मॉडल आएंगे
KTM भारतीय बाजार में अपनी बड़ी बाइक्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। इससे पहले कंपनी इनकी यहां टेस्टिंग शुरू करेगी। जानकारी के अनुसार, ड्यूक 990, एडवेंचर 890 और सुपरड्यूक R 1390 भारत में आने वाली पहली बड़ी बाइक्स बन सकती हैं। कंपनी अपनी बड़ी बाइक 790 ड्यूक उतार चुकी है, लेकिन यहां की गर्म और क्षतिग्रस्त सड़कें उसके लिए चुनौती बन गईं। इस समस्या को दूर करने के लिए KTM बड़ी बाइक्स लाने से पहले उनकी टेस्टिंग करेगी।
सुपरड्यूक R 1390 होगी सबसे शक्तिशाली बाइक
सुपरड्यूक R 1390 भारत में आने वाली सबसे बड़ी KTM बाइक होगी, जिसमें DRLs के साथ एक वर्टीकल-स्टैक्ड LED हेडलाइट यूनिट, नए टैंक स्पॉइलर और विंगलेट्स मिलेंगे। यह दोपहिया वाहन शक्तिशाली 1350cc, LC8 V-ट्विन इंजन से लैस होगा, जो 187.4bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरी तरफ KTM ड्यूक 990 में खड़ी हेडलाइट और बड़े टैंक कफन के साथ 5-इंच का TFT डिस्प्ले होगा। इस नेकेड बाइक में 947cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन (121bhp/103Nm) दिया जाएगा।
एडवेंचर के शौकीनों को मिलेगा यह विकल्प
KTM 890 एडवेंचर में हर मुश्किल रास्ते को पार करने के लिए बेहतर सस्पेंशन सेटअप और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। यह ऑन और ऑफ-रोड मोड के साथ लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे उन्नत राइडर असिस्ट से लैस होगी। इसमें 889cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 93bhp की पावर और 87Nm टॉर्क बनाता है। इसके अलावा KTM बड़ी बाइक्स के हिसाब से अपने शोरूम और सर्विस सेंटर को भी नया रूप देने जा रही है।