कोमाकी कैट 3.0 ट्राइक इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी ने भारतीय बाजार में कैट 3.0 ट्राइक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया है। यह 500 किलोग्राम तक का सामान ले जाने में सक्षम है। यह मल्टीयूटिलिटी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा से भी लैस है। साथ ही राइडिंग को आसान बनाने के लिए 3 मोड- इको, स्पोर्ट और टर्बो दिए गए हैं। इसके अलावा, जापान की EV निर्माता ने कैट 3.0 ट्राइक में रीजेन और रिवर्स मोड के साथ उतारा है।
इन सुविधाओं से लैस है कैट 3.0
कोमाकी कैट 3.0 ट्राइक में गोल हेडलैंप, सिंगल-सीट और राइडर के लिए बैक सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर भी मिलता है। कैट 3.0 एक आयताकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, बैटरी स्थिति की जानकारी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक वाहन में एंटी-थेफ्ट लॉक के साथ सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क है और लीफ स्प्रिंग की सुविधा है। ब्रेकिंग के 12-इंच के पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
कैट 3.0 देता है 180 किलोमीटर की रेंज
कोमाकी कैट 3.0 एक मिड-ड्राइव मोटर से संचालित है, जो एक बार चार्ज करने पर 120-180 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। होम चार्जर का उपयोग करके ट्राइक को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं। एक बार पूरी तरह चार्ज करने में 1-1.5 यूनिट बिजली की खपत होगी। इसमें एक लीवर ब्रेक भी मिलता है, जो हैंड ब्रेक के समान होता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।