मारुति ब्रेजा CNG से लेकर नई किआ सेल्टोस तक, देश में जल्द लॉन्च होगी ये गाड़ियां
SUVs सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही हैं। भारतीय बाजार में एक के बाद कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन भी लॉन्च हो रहे हैं। मारुति, होंडा और किआ सेल्टोस जैसी दिग्गज कंपनियां जल्द ही कुछ नई SUVs लॉन्च करने वाली हैं। अगर आप भी कोई नई SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाली शानदार गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG: कीमत करीब 8 लाख रुपये
मारुति सुजुकी अपनी ब्रेजा SUV को भी CNG वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किया जा सकता है। कंपनी इसके CNG मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो 6000rpm पर 92.3hp की पावर और 4400rpm पर 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट: कीमत करीब 11 लाख रुपये
वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स 2023 ऑटो एक्सपो में भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपडेटेड मॉडल में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल किया गया है, जो अपनी गाड़ियों की सुरक्षा में सुधार के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है। कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को हाईब्रिड इंजन के साथ पेश कर सकती है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये हो सकती है।
टाटा पंच CNG: कीमत करीब 5 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने भी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी टाटा पंच माइक्रो SUV का CNG वेरिएंट पेश किया था। कंपनी ने इस गाड़ी में 30-लीटर के दो CNG सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें अच्छा बूट स्पेस भी मिलेगा। इसमें टियागो iCNG मॉडल वाला वाला 1.2-लीटर का इनलाइन-ट्रिपल इंजन (72hp/95Nm) मिलेगा। अंदर की तरफ इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और 7.0 इंच इंफोटेनमेंट कंसोल मिल सकता है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: कीमत करीब 6 लाख रुपये
ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने एक नई कूपे SUV फ्रोंक्स से पर्दा उठाया था। यह कंपनी की एक नई गाड़ी है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाना है। कंपनी इसे मार्च में लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 1.0-लीटर का "बूस्टरजेट" टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। देश में यह पांच वेरिएंट्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में आएगी। कंपनी इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से करेगी।
होंडा HR-V: कीमत करीब 8 लाख रुपये
होंडा आने वाले कुछ महीनों में अपनी पहली SUV लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में यह कार हुंडई क्रेटा और मारुती सुजुकी ब्रेजा जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। यह नई SUV होंडा HR-V हो सकती है। डिजाइन की बात करें तो होंडा HR-V में S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिया जाएगा। इसमें कंपनी के HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है।