
किआ अगले साल लॉन्च करेगी 2 गाड़ियां, जानिए कौन-से होंगे ये मॉडल
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई जनरेशन की कार्निवल प्रीमियम MPV और EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है।
कार निर्माता अब अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए 2 और गाड़ियां जोड़ने की तैयारी कर रही है।
दोनों को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और अब जल्द ही इन्हें लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
आइए जानते हैं किआ की कौन-सी गाड़ियां भारत में लॉन्च होंगी।
नई कैरेंस
कई बदलावों के साथ आएगी नई कैरेंस
कार निर्माता अपनी कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
गाड़ी के टेस्ट म्यूल में अपडेटेड हेडलैंप, कनेक्टेड LED DRL और नए फ्रंट बंपर के साथ नया फेसिया और नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इसके अलावा नई किआ कैरेंस में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।
साइरोस
साइरोस को मिलेगा टॉलबाॅय डिजाइन
अगले साल की शुरुआत में आने वाला अगला माॅडल साइरोस कॉम्पैक्ट SUV हो सकती है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इसे टॉलबॉय डिजाइन और बॉक्सी लुक मिलेगा, जो नई जनरेशन की कार्निवल और किआ EV9 से मिलता-जुलती है।
इसमें वर्टीकल LED DRL, बड़ी विंडो लाइन और पीछे की विंडशील्ड के चारों ओर लिपटे LED टेल लैंप, फ्लश-फिटिंग डोर-हैंडल मिलेंगे।
यह ICE और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में आएगी और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।