किआ साइरोस का X-लाइन वेरिएंट बाद में होगा लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
किआ मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV साइरोस 1 फरवरी को लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। गाड़ी को कई ट्रिम स्तरों- HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) में लॉन्च किया जाएगा।
अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी इसका X-लाइन ट्रिम बाद में लॉन्च करेगी। इसे स्टील्थ डार्क कलर में उतरा जाएगा।
अन्य ट्रिम्स- फ्रॉस्ट ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, प्यूटर ऑलिव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल मिलता है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस होगा X-लाइन वेरिएंट
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ सोनेट X-लाइन की तरह ही साइरोस X-लाइन को ऑरोरा ब्लैक पर्ल और मैट ग्रेफाइट शेड्स के साथ पेश कर सकती है।
यह सिइरोस के टॉप-स्पेक HTX+ (O) ट्रिम पर आधारित होगी। इसमें एक डिजाइन के अलॉय व्हील्स के अलावा 30-इंच ट्रिनिटी डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसी सुविधाएं होंगी।
इसके अलावा हवादार सीट्स, रियर स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS और HTX+ (O) जैसे फीचर्स के साथ आएगी।
इंजन
ऐसे होंगे इंजन विकल्प
साइरोस X-लाइन 1.0-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस होगी। ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड DCT या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
अंदर और बाहर कुछ X-लाइन विशिष्ट बैज के साथ आकर्षण को और बढ़ाया जा सकता है।
इसे त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और कीमत इसके टॉप वेरिएंट से अधिक होगी। यह हुंडई वेन्यू N-लाइन, वेन्यू नाइट एडिशन, वेन्यू एडवेंचर एडिशन से मुकाबला करेगी।