किआ साइरोस का जल्द हो सकता है BNCAP क्रैश टेस्ट, जानिए कितनी रेटिंग मिलेगी
किआ मोटर्स ने हाल ही में नई कॉम्पैक्ट SUV साइरोस को पेश किया है, जिसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके एंट्री-लेवल HTK वेरिएंट से लेकर टॉप-एंड HTX+ (O) को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ मजबूत बनाया है। बताया जा रहा है कि किआ साइरोस की सुरक्षा को जल्द ही भारत NCAP क्रैश टेस्ट के तहत परखा जा सकता है और यह 5-स्टार रेटिंग हासिल कर सकती है। आइए क्या कारण हैं, जिनकी वजह से यह 5-स्टार रेटिंग हासिल करेगी।
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है साइरोस
किआ साइरोस K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके एंट्री-लेवल HTK वेरिएंट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियरव्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा है। यह इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-क्लाइंब असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज की सुविधा से लैस है। उच्चतर वेरिएंट में ऑल-4 डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और 16 ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स वाला लेवल-2 ADAS सूट मिलता है।
कब होगा साइरोस की कीमत का ऐलान
इन सभी सुरक्षा सुविधाओं को देखते हुए साइरोस को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिलने की पूरी संभावना है हालांकि, किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए वास्तविक क्रैश टेस्ट का इंतजार करना होगा। साइरोस को 6 वेरिएंट- HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) में पेश किया गया है। इस लेटेस्ट कार को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।