किआ साइरोस EV की भारत में आने की हो गई पुष्टि, जानिए कब देगी दस्तक
किआ मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में साइरोस कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा उठाया है। इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा। अब पुष्टि हो गई है कि भारत में साइरोस EV दस्तक देगी और यह 2026 में पेश की जा सकती है। साइरोस EV देश में दक्षिण कोरियाई कंपनी की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी। यह ICE मॉडल के समान K1 प्लेटफॉर्म के संशोधित वर्जन पर आधारित होगी।
डिजाइन में मिलेगा मामूली बदलाव
साइरोस EV के डिजाइन में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसमें नए बंपर, नए एयरोडायनामिक अलॉय व्हील और EV ब्रांडिंग मिलेगी। दूसरी तरफ हेडलैंप, टेल लाइट्स, साइड बॉडी क्लैडिंग और फ्लश-डोर हैंडल जैसे फीचर मौजूदा मॉडल के समान रहने की उम्मीद है। केबिन के अंदर डैशबोर्ड लेआउट भी मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना है, जबकि ICE साइरोस से अलग करने के लिए अपहोल्स्ट्री में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
मिलेगी इतनी रेंज देने वाली बैटरी
साइरोस EV के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की रेंज देने वाली बैटरी मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेची जाने वाली हुंडई इंस्टर EV इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं होंगी। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।