Page Loader
ट्रक के पहिए से टकरा हवा में कई फीट उछली किआ की कार, देखिए वायरल वीडियो 
किआ सोल कार हाइवे पर ट्रक का पहिया सामने आ जाने हवा में उछलकर पलट गई (तस्वीर:ट्विटर/@Rewritablee)

ट्रक के पहिए से टकरा हवा में कई फीट उछली किआ की कार, देखिए वायरल वीडियो 

Mar 28, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स की कार किआ सोल के साथ हाइवे पर खतरनाक हादसा हुआ है। किआ की इस कार का हाइवे पर हवा में उछलते हुए सड़क पर पलटने का एक वीडियो सामने आया है। यह दुर्घटना ना तो कार की तेज गति के कारण हुई है और ना ही सड़क खराब होने के कारण। यह हादसा कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के पास हाइवे पर हुआ, जिसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

हादसा 

ट्रक का पहिया सामने आने से हुआ हादसा 

रिर्पोट के अनुसार, यह हादसा किआ सोल के एक शेवरले सिल्वरैडो को ओवरटेक करते समय हुआ। दरअसल, इस दौरान हाइवे पर दौड़ रहे एक ट्रक का पहिया निकलकर गाड़ी के सामने आ गया। इसके बाद कार उस पहिए से टकराकर हवा में कई फीट उछल गई और सड़क पर गिर कर पलट गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार का मलबा दूर-दूर तक फैल गया, जबकि चालक दूर जा गिरा। इस हादसे में कोई दूसरा वाहन चपेट में नहीं आया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो