
किआ सोनेट में मिलेंगे 2 नए वेरिएंट, सनरूफ के साथ होंगी कई नई सुविधाएं
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट SUV सोनेट के 2 नए एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश करने जा रही है।
आगामी HTE (O) और HTK (O) नए वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होंगे। इनमें कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ का फीचर जोड़ा गया है।
अमतौर पर यह सुविधा उच्च ट्रिम्स में पेश की जाती है। किआ सोनेट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियों से है।
फीचर अपडेट
नए वेरिएंट्स में मिलेंगे ये फीचर्स
किआ सोनेट के आगामी वेरिएंट्स का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगा, लेकिन कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं।
सनरूफ के अलावा, HTK (O) ट्रिम में LED कनेक्टेड टेल लैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर डिफॉगर जैसी सुविधाएं भी होंगी।
गाड़ी में नए बंपर, नए हेडलैंप, लैंप सिग्नेचर, नई फॉगलैंप हाउसिंग और नए अलॉय व्हील्स अन्य वेरिएंट्स के समान ही है। साथ ही केबिन में नया स्विचगियर, सेल्टोस जैसी स्क्रीन और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
कीमत
कीमत में भी होगा इजाफा
किआ सोनेट में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल, ऑटोमैटिक, iMT और DCT गियरबॉक्स जैसे विकल्प दिए हैं।
वर्तमान में HTE और HTK को एंट्री-लेवल वेरिएंट के तौर पर बेचा जाता है, जिनकी कीमत क्रमश: 7.99 लाख और 8.79 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
आगामी नए वेरिएंट्स की कीमतें सनरूफ और नए फीचर जोड़ने के कारण ज्यादा रहने की उम्मीद है।