किआ सोनेट की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने ज्यादा चुकाने होंगे दाम
कार निर्माता किआ मोटर्स ने अपनी SUV सोनेट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके चुनिंदा वेरिएंट 27,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। यह सबसे ज्यादा बढ़ोतरी HTX 1.5-लीटर डीजल MT वेरिएंट पर लागू हुई है, जबकि सबसे कम GTX+ 1.5-लीटर डीजल AT वेरिएंट पर 1,000 रुपये बढ़ाये हैं। बता दें हाल ही में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने किआ सोनेट में नया GTX वेरिएंट के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल शेड जोड़ा है।
नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई थी सोनेट फेसलिफ्ट
सोनेट फेसलिफ्ट को जनवरी में लॉन्च किया गया और यह 9 वेरिएंट- HTE, HTE (O), HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, GTX, GTX+ और X-लाइन में आती है। इसे नए बंपर, हेडलैंप, लैंप सिग्नेचर, फॉगलैंप हाउसिंग और अलॉय व्हील्स के साथ अपडेट किया गया। केबिन में नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स मिलते हैं। साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट दिया है।
अब इतनी है इस गाड़ी की कीमत
किआ सोनेट 3 इंजन- 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर, डीजल मिलते हैं, जिन्हें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT के साथ 7-स्पीड DCT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं। सुरक्षा के लिए ABS, EBD, हिल असिस्ट जैसी सुविधाओं के साथ ADAS तकनीक दी गई है। गाड़ी की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है और यह टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से मुकाबला करती है।