
किआ सोनेट फेसिलफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, 15 जनवरी तक होगी कीमत घोषित
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स की हाल ही में पेश हुई सोनेट फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 15 जनवरी तक घोषित होने की संभावना है।
इस गाड़ी के लिए ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग भी करा सकते हैं।
डीलरशिप से सामने आई तस्वीर में अपडेटेड SUV का टॉप-स्पेक GTX + वेरिएंट दिखाया गया है। यह गाड़ी 3 ट्रिम- टेक लाइन, GT लाइन और X-लाइन में उपलब्ध होगी।
खासियत
नई सोनेट में मिलते हैं ये फीचर
ताजा तस्वीर में किआ सोनेट फेसलिफ्ट को अपडेटेड फेसिया और लंबे नुकीले आकार के LED DRLs के साथ दिखाया गया है।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार में नए बंपर और और फॉग लैंप अब पहले की तुलना में अधिक स्लीक हैं। साइड प्रोफाइल नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर मौजूदा मॉडल जैसी है, जबकि पीछे कनेक्टेड LED टेललाइट्स और नया बंपर मिलता है।
गाड़ी के केबिन में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हवादार सीट्स शामिल हैं।
पावरट्रेन
सोनेट में दिए हैं 3 पावरट्रेन विकल्प
किआ सोनेट फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह 3 इंजन- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ESC और लेवल 1 ADAS की सुविधा मिलेगी। गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।