किआ सोनेट फेसलिफ्ट में मिलेगा नया लुक, टेस्टिंग करते आई नजर
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी सोनेट फेसलिफ्ट को पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी के टेस्ट म्यूल को महिंद्रा XUV300 के साथ टेस्टिंग करते देखा गया है।
यह अपडेटेड कॉम्पैक्ट SUV नई फ्रंट और रियर स्टाइलिंग, अपडेटेड इंटीरियर और अधिक सुविधाओं के साथ आएगी।
2024 में लॉन्चिंग को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि नई किआ सोनेट की टेस्टिंग अंतिम चरण में है।
एक्स्टीरियर
ऐसा होगा नई सोनेट का डिजाइन
किआ सोनेट फेसलिफ्ट की ताजा तस्वीरों से पता चला है कि इसके फ्रंट-एंड में LED फॉगलैंप के साथ एक नया LED हेडलाइट क्लस्टर मिलता है।
इसके साथ ही एक नया ग्रिल डिजाइन होगा और DRLs मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबे होंगे।
साइड प्रोफाइल पहले जैसा है, लेकिन टॉप वेरिएंट में नए डायमंड कट अलॉय व्हील मिलेंगे और पीछे नई कनेक्टेड LED लाइट्स और आगे-पीछे नए बंपर मिल सकते हैं।
साथ ही गाड़ी में नियमित आकार की सनरूफ भी मिलेगी।
इंटीरियर
इंटीरियर में भी होगा बदलाव
नई सोनेट के इंटीरियर में थोड़ा बदलाव मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक नए ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
साथ ही सोनेट में कुछ और नए फीचर्स मिलने की संभावना है। पावरट्रेन विकल्प मौजूदा के समान होंगे, लेकिन ट्रांसमिशन के लिए ऑटोमैटिक और मैनुअल विकल्प मिल सकते हैं।
लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।