
किआ सॉनेट ने मई में किया धमाका, बिक्री में सेल्टोस को पछाड़ा
क्या है खबर?
कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट SUV सॉनेट मई में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।
पिछले महीने कंपनी की इस कार को 8,251 ग्राहक मिले हैं, जबकि कंपनी ने किआ सेल्टोस की 4,065 यूनिट्स बेची हैं।
इससे पहले अप्रैल में भी किआ सॉनेट ने बिक्री के मामले में सेल्टोस को पीछे छोड़ दिया था।
पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुई कैरेंस MPV की पिछले महीने 6,367 यूनिट्स और EV6 की 83 यूनिट्स खरीदी गई हैं।
बिक्री आंकड़े
कार बिक्री में मिली मामूली बढ़त
किआ इंडिया ने कुल कार बिक्री में मामूली बढ़त हासिल की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 24,770 यूनिट्स बेची हैं, जो 2022 में इसी महीने के दौरान हुई बिक्री से करीब 3 फीसदी ज्यादा है।
इनमें से 18,766 यूनिट्स की बिक्री भारत में हुई है, जबकि 6,004 यूनिट्स निर्यात की गई।
कार निर्माता की मानें तो पिछले महीने प्लांट 6 दिन बंद रहने के कारण भी बिक्री प्रभावित हुई है।