साल के शुरुआती तीन महीनों में ही किआ सोनेट की बिक्री का आंकड़ा 25,000 के पार
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ भारत में धीरे-धीरे अपने कदम मजबूत कर रही है। भारत में इसकी दो SUVs सोनेट और सेल्टोस को काफी पसंद किया जा रहा है।
यही कारण है कि इसकी सब कॉम्पैक्ट SUV सोनेट की 2021 की शुरुआत के तीन महीनों में दमदार बिक्री हुई है। साल के शुरुआती तीन महीनों (जनवरी, फरवरी और मार्च) में इसकी 25,000 से अधिक यूनिट्स बिकी।
बता दें कि इसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।
जानकारी
मार्च में इतनी बिकी किआ सोनेट
मार्च, 2021 में किआ ने सोनेट की कुल 8,498 यूनिट्स की बिक्री की है।
वहीं, फरवरी 2021 में इसकी कुल 7,997 यूनिट्स बिकी थी। इसका मतलब फरवरी की अपेक्षा मार्च में इसकी बिक्री में 6 प्रतिशत इजाफा हुआ है।
इसके अलावा साल के पहले महीने जनवरी में कुल 8,859 किआ सोनेट बिकी थी।
इस तरह कंपनी ने इन तीन महीने में इसकी कुल 25,354 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया।
बिक्री
मासिक बिक्री का 50 प्रतिशत हिस्सा किआ सोनेट का
सोनट केवल कंपनी की नहीं बल्कि अपने सेगमेंट की भी लोकप्रिय कार है।
इसको इतना पसंद किया जा रहा है कि किआ की कुल मासिक बिक्री का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा सोनेट का होता है।
सोनेट के कारण ही किआ मोटर्स ने अपनी सालाना बिक्री में नवंबर में 50 प्रतिशत की इजाफा दर्ज किया था।
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के कारण किआ सोनेट को इतना पसंद किया जा रहा है।
इंजन
किआ सोनेट में मिलते हैं तीन इंजन ऑप्शन्स
किआ सोनेट में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 117bhp की पावर और 172 Nm का टार्क जनरेट करता है।
वहीं, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 81bhp की पावर और 115Nm का टार्क देता है।
इसके अलावा इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है।
ये इंजन्स डुअल क्लच ऑटोमैटिक, पांच और छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है कार
किआ सोनेट में 10.25 इंच की HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन, UVO कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, बोस का सात स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, LED लैंप, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एयर प्यूरीफायर लगाया गया है।
साथ ही इस कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए किआ सोनट में छह एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट आदि फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
किआ सोनेट के बेस मॉडल की कीमत 6.79 लाख रुपये है। इसका टॉप मॉडल 13.19 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये कीमतें एक्स शोरुम की हैं। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो किगर और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होता है।