Page Loader
किआ ने पिछले महीने सबसे ज्यादा बेची सेल्टोस, बाकी सारे मॉडल के बराबर रही बिक्री
किआ ने नंवबर में सेल्टोस की 11,000 से ज्यादा यूनिट बेची हैं (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ ने पिछले महीने सबसे ज्यादा बेची सेल्टोस, बाकी सारे मॉडल के बराबर रही बिक्री

Dec 13, 2023
04:49 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता किआ मोटर्स ने पिछले महीने त्योहारी सीजन के चलते 22,762 कारों की बिक्री दर्ज की थी। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी किआ सेल्टोस की रही है, जो कंपनी के लिए एक स्टार परफॉर्मर के रूप में उभरी है। पिछले महीने 11,684 यूनिट के साथ यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। इसने पिछले साल इसी महीने में बिकीं 9,284 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 25.85 फीसदी की बढ़त हासिल की है।

किआ सोनेट 

फेसलिफ्ट मॉडल के कारण गिरी सोनेट की बिक्री 

पिछले महीने बिक्री के लिहाज किआ सोनेट और किआ कैरेंस क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रही हैं। इस दौरान किआ सोनेट की 6,433 यूनिट बिकी हैं, जो नवंबर, 2022 की 7,834 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 17.88 फीसदी कम है। इसकी बिक्री में गिरावट जल्द लॉन्च होने वाले फेसलिफ्ट मॉडल के कारण है। इसी प्रकार, कैरेंस की 4,620 यूनिट बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने की 6,360 यूनिट से सालाना आधार पर 27.36 फीसदी कम हैं।

इलेक्ट्रिक कार 

किआ EV6 की बिक्री में आई जबरदस्त कमी 

कार निर्माता के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो में किआ EV6 शामिल है। इस इलेक्ट्रिक कार की नवंबर में महज 25 यूनिट बिकी हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में 128 यूनिट रहा था। इस हिसाब से EV6 की बिक्री में सालाना आधार पर 80.47 फीसदी की जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी ने अक्टूबर इसकी 141 यूनिट बेची थी, जो नवंबर की तुलना में मासिक आधार पर 82.27 फीसदी की कमी है।