नई किआ सेल्टोस की टीजर इमेज जारी, 2023 ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स 2023 ऑटो एक्सपो में भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी ने इस कार का टीजर जारी कर दिया है। किआ सबसे पहले इस गाड़ी को अमेरिका में लॉन्च करेगी। अपडेटेड मॉडल में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल किया गया है, जो अपनी गाड़ियों की सुरक्षा में सुधार के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा होगा नई किआ सेल्टोस का डिजाइन?
किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव न सिर्फ बाहर के डिजाइन में हुए हैं बल्कि इसके केबिन में भी किए गए हैं। इसके फ्रंट में नए LED हेडलैंप, LED DRLs (डे टाइम रनिंग लाइट्स), एक नई बड़ी फ्रंट ग्रिल जो पहले से थोड़ी नीची भी होगी और एक बड़ा एयर-डैम दिया गया है। इसके अलावा रियर में रैप अराउंड LED टेललाइट भी दी गई, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
तीन इंजनों के विकल्प में आती है गाड़ी
किआ सेल्टोस के मौजूदा मॉडल में तीन इंजनों का विकल्प उपलब्ध है। पहला, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसमें 114hp की पावर है। दूसरा, 1.4 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन जो 138hp की क्षमता रखता है। तीसरा, 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 114hp की पावर रखता है। ये ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों विकल्प में मौजूद हैं। खबरें हैं कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को हाईब्रिड इंजन के साथ पेश कर सकती है।
इन फीचर्स से लैस होगी किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस के केबिन में नए रंग की थीम के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके फोटोज से इंटीरियर थीम के दो रंगों ऑल ब्लैक और डुअल-टोन का पता चलता है। इसमें अब पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है। महिंद्रा XUV700 की तरह इसके डैशबोर्ड पर इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक ही पैनल में रखा जा सकता है। सेल्टोस के इस फेसलिफ्ट मॉडल में अपडेट की हुई UVO कनेक्टेड कार तकनीक होगी।
क्या होगी इस कार की कीमत?
नई सेल्टोस की कीमतें मौजूदा मॉडल से अधिक ही रखी जाएंगी। अभी सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
किआ ने भारत में अपनी शुरूआत अगस्त, 2019 में सेल्टोस कार से की थी। देश में इस कार की अच्छी बिक्री हो रही है। यह 10 से 15 लाख की रेंज में आने वाली बेस्टसेलिंग गाड़ियों में से एक है। किआ के लिए यह कार सबसे सफल कार साबित हुई है। इस कार ने अकेले कंपनी की कुल बिक्री का 60 फीसदी हिस्सा अपने नाम दर्ज किया है। देश में इसकी लगभग 3.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।