Page Loader
किआ सोनेट और सेल्टोस के दम पर बढ़ी कंपनी की बिक्री, जानिए आंकड़े 
किआ सोनेट कंपनी की बिक्री में सबसे आगे रही है (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ सोनेट और सेल्टोस के दम पर बढ़ी कंपनी की बिक्री, जानिए आंकड़े 

Mar 01, 2025
03:53 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स ने आज (1 मार्च) फरवरी की बिक्री में सालाना 23.89 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान घरेलू बाजार में 25,026 गाड़ियां बेची गईं, जो फरवरी, 2024 में 20,200 रही थीं। फरवरी का बिक्री आंकड़ा जनवरी में बेची गई गाड़ियों (25,025) के लगभग बराबर है। किआ सोनेट इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जिसे फरवरी, 2024 (9,102) की तुलना में 16.52 फीसदी 7,598 बिक्री रही है।

सेल्टोस 

बिक्री में दूसरे पायदान पर रही सेल्टोस 

बिक्री में दूसरा सबसे ज्यादा योगदान देने वाला दूसरा मॉडल किआ सेल्टोस है, जिसे पिछले महीने 6,446 खरीदार मिले हैं। यह पिछले साल फरवरी में बेची गई 6,265 सेल्टोस से सालाना 2.89 फीसदी अधिक है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई सिइरोस ने 5,425 ग्राहकों की पसंद बनकर कुल बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पिछले महीने किआ कैरेंस की बिक्री फरवरी, 2024 की 4,832 की तुलना में बढ़कर 5,318 हो गई, जबकि कार्निवल को 239 खरीदार मिले हैं।

निर्यात 

पिछले महीने कैसा रहा निर्यात? 

घरेलू बाजार के साथ ही किआ को निर्यात में भी शानदार सफलता मिली है। कार निर्माता ने 70 से अधिक देशों में 2,042 गाड़ियों का निर्यात किया है। किआ ने बताया है कि 46 फीसदी ग्राहकों ने गाड़ियों के शीर्ष वेरिएंट चुने हैं। किआ ने फेसलिफ्टेड EV6 की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी डिलीवरी आने वाले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। पिछले महीने सेल्टोस और कैरेंस की मांग वृद्धि हुई है, जबकि सोनेट में गिरावट आई है।