LOADING...
किआ हाई लिमोजिन कार्निवल का हुआ अनावरण, जानिए कीमत और फीचर्स
किआ कार्निवल लिमोजिन

किआ हाई लिमोजिन कार्निवल का हुआ अनावरण, जानिए कीमत और फीचर्स

लेखन अभिषेक
Jul 16, 2021
06:47 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी चौथी पीढ़ी की कार किआ कार्निवल हाई लिमोजिन (Kia Carnival Hi Limousine) MPV का अनावरण किया है। किआ मोटर्स ने अपनी इस कार के बाहरी फीचर्स को बड़ा और विस्तृत शानदार डिजाइनर लुक दिया है। इसके अलावा इस कार के इंटीरियर को कई सुविधाओं से आरामदायक बनाया गया है। साथ ही इसमें कई अन्य बेहतरीन फीचर्स भी मौजूद हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

एक्सटीरियर

क्रोम फिनिश्ड ग्रिल से लैस शानदार एक्सटीरियर

किआ की इस कार को एक मस्कुलर हुड, एक क्रूम मेश ग्रिल, चौड़े एयर डैम और स्लीक हेडलाइड के द्वारा काफी शानदार लुक दिया गया है। इसके अलावा कार के चारों तरफ ब्लैक-ऑउट-बी-पिलर्स, ORVMs, शार्प बॉडी लाइन, किनारों पर लगे स्टैपर्स और 19 इंच के डिजाइनर पहिए लगाए गए हैं, जो कि इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। साथ ही इस कार के पिछले हिस्से में चौड़ी टेललाइट्स, कार्निवल बैजिंग और एक सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

जानकारी

स्मार्ट स्ट्रीम V6 पेट्रोल इंजन

इसमें 3.5 लीटर स्मार्ट स्ट्रीम V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 290 हॉर्स पावर पर 355Nm का टार्क उत्पन्न करता है। साथ ही इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है। कार में सस्पेंशन सेटअप के लिए रिट्यून प्लश राइड क्वालिटी उपलब्ध है।

Advertisement

इंटीरियर

एयर क्राफ्ट स्टाइल सीट से लैस आरामदायक इंटीरियर

इस कार में अपस्केल 4-सीटर केबिन है, जिसमें प्रीमियम रिलैक्सेशन सीट फंक्शन की सुविधायुक्त दो बड़े एयर क्राफ्ट स्टाइल सीट दिए गए हैं। कार की दूसरी केबिन में डेडिकेटेड ट्रे टेबल, वायरलेस चार्जिंग पैड और हीटेड/कूल्ड कप होल्डर्स जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इस कार में पेय पदार्थों को रखने के लिए ठंडी/गरम कैबिनेट, फुट मसाजर, कार के कई फंक्शन को संचालित करने के लिए 7.0 इंच का टचस्क्रीन पैनल और छत पर 21.5 इंच का स्मार्ट मॉनिटर उपलब्ध है।

Advertisement

जानकारी

इस कीमत में उपलब्ध होगी यह कार

किआ की चौथी पीढ़ी की कार कार्निवल हाई लिमोजिन की कीमत 77,000 US डॉलर (लगभग 57 लाख रुपये) तय की गई है। भारत में यह कार कब आएगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है। भारत में यह कार शायद ही उपलब्ध होगी।

Advertisement