किआ बना रही सेल्टोस फेसलिफ्ट का उत्पादन बढ़ाने की योजना, जानिए क्या है तैयारी
किआ मोटर्स भारत में अपने पाेर्टफोलियो में विस्तार के साथ उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित अपने प्लांट की उत्पादन क्षमता को प्रति वर्ष 4.30 लाख यूनिट्स तक बढ़ाने की तैयारी में है, जो वर्तमान में 3 लाख यूनिट्स प्रति वर्ष है ताकि कंपनी को 4 जुलाई को पेश की गई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट मिडसाइज SUV का ज्यादा उत्पादन कर बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सके।
कंपनी का हर महीने 10,000 यूनिट्स बिक्री का लक्ष्य
किआ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 की 1.86 लाख यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 44 फीसदी की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2023 में 2.69 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी। इसमें किआ सेल्टोस की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा रही है। हालांकि पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री में 5,000 से 6,000 यूनिट्स की गिरावट आई है। सेल्टोस फेसलिफ्ट के साथ कंपनी का हर महीने 10,000 यूनिट्स से अधिक बिक्री हासिल करने का लक्ष्य है।