
किआ ने K-चार्ज प्लेटफॉर्म किया लॉन्च, जानिए क्या मिलेगी सुविधा
क्या है खबर?
किआ मोटर्स अपनी कैरेंस क्लाविस EV को लॉन्च करने से पहले उसके लिए चार्जिंग नेटवर्क तैयार कर रही है। इसके तहत K-चार्ज प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस पहल में मायकिआ ऐप पर नया फीचर दिया है, जो यूजर्स को 18 प्रमुख चार्ज पॉइंट ऑपरेटर्स के सहयोग से पूरे भारत में 11,000 से ज्यादा EV चार्जिंग स्टेशन तक पहुंच प्रदान करता है। बता दें, दक्षिण कोरियाई कंपनी 15 जुलाई को कैरेंस क्लैविस EV को लॉन्च करने जा रही है।
फायदा
प्लेटफॉर्म से क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं?
कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया K-चार्ज प्लेटफॉर्म EV मालिकों को मायकिआ ऐप के जरिए चार्जर खोजने, रीयल-टाइम उपलब्धता की जांच करने, अपने रूट की योजना बनाने और भुगतान करने की सुविधा देता है। इससे कई थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत खत्म हो जाती है और EV चार्जिंग के लिए वन-स्टॉप समाधान मिलता है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता का लक्ष्य 2026 के मध्य तक K-चार्ज की पहुंच को 20,000 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स तक बढ़ाना है।
वर्कशॉप
250 से ज्यादा वर्कशॉप स्थापित
वाहन निर्माता ने पूरे भारत में 250 से ज्यादा EV के लिए तैयार वर्कशॉप का एक नेटवर्क स्थापित किया है, जो प्रशिक्षित EV तकनीशियनों और विशेष उपकरणों से लैस हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा किआ डीलरशिप पहले से ही 60kW से 240kW तक के DC फास्ट चार्जर से लैस हैं, जो सर्विस विजिट के दौरान फास्ट चार्जिंग की सुविधा देते हैं। घरेलू चार्जिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए 7.4kW और 11kW के AC होम चार्जर भी देती है।