
सेल्स रिपोर्ट: 2023 में किआ इंडिया को बिक्री में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता किआ मोटर्स को भारतीय बाजार में इस साल बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सालाना आधार पर इस साल की पहली छमाही में कंपनी को बिक्री में 12 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
कंपनी की किआ सेल्टोस की जबरदस्त बिक्री के कारण कंपनी को फायदा हुआ है। इसी महीने किआ ने सेल्टोस SUV को ADAS तकनीक के साथ अपडेट किया है। इससे कंपनी को बिक्री में और फायदा हो सकता है।
आइये इस बारे में जानते हैं।
बिक्री
पहली छमाही में कैसी रही कंपनी की बिक्री?
सेमीकंडक्टर की समस्या धीरे-धीरे कम हो रही है। इससे किआ अधिक मात्रा में गाड़ियों का उत्पादन कर रही है। साल 2022 में कंपनी ने निर्यात सहित कुल 3.4 लाख वाहनों की बिक्री की थी।
इस साल कंपनी करीब 3.74 लाख से अधिक गाड़ियों की बिक्री कर सकती है। यह जानकारी किआ इंडिया के सेल्स हेड हरदीप सिंह ने PTI को दी है। इस तरह कंपनी को साल 2023 में 10 से 12 प्रतिशत फायदा हो सकता है।
सेल्स
जून में कंपनी को बिक्री में हुआ था नुकसान
किआ मोटर्स के लिए जून का महीना बिक्री के लिहाज से ठीक नहीं रहा। कंपनी की घरेलू ब्रिकी सालाना आधार पर 19 प्रतिशत से घटकर 19,391 यूनिट्स रह गई थी।
एक साल पहले जून, 2022 में कंपनी ने 24,024 यूनिट्स की बिक्री की थी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल जनवरी से जून के दौरान सालाना आधार पर ब्रिकी में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने 1.36 लाख यूनिट्स की बिक्री की है।
नई गाड़ी
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से बिक्री में इजाफे की उम्मीद
किआ मोटर्स ने पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में अपनी दूसरी जनरेशन की किआ सेल्टोस को लॉन्च किया है। इसे 3 ट्रिम्स- X-लाइन, GT-लाइन और टेक-लाइन में उतारा गया है।
कंपनी ने इसकी बुकिंग 14 जुलाई को शुरू की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र एक दिन में ही इस गाड़ी की 13,424 यूनिट्स बुक हो गईं।
इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS तकनीक शामिल है
फीचर्स
गाड़ी में मिलेगा टर्बो-पेट्रोल इंजन
लेटेस्ट कार किआ सेल्टोस के इंजन लाइन-अप में बदलाव किया गया है। नई सेल्टोस में 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह इंजन लगभग 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
नए इंजन के अलावा गाड़ी में 1.5-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर (115hp/144Nm) और 1.5-लीटर डीजल यूनिट (115hp/250Nm) का भी विकल्प दिया गया है।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस के बेस ट्रिम की कीमत 10.89 लाख रुपये रखी गई है, जबकि टॉप-एंड X-लाइन ट्रिम की कीमत 19.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।