किआ EV6 की तुलना में कितनी बेहतर है वोल्वो C40 रिचार्ज? तुलना से समझिये
स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो भारतीय बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार C40 रिचार्ज को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। कंपनी इसे अगस्त में लॉन्च करेगी और इसकी डिलीवरी इसी साल सितंबर से शुरू होगी। C40 का लुक पिछले साल आई वोल्वो XC40 रिचार्ज के समान है। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का मुकाबला पिछले साल लॉन्च हुई किआ मोटर्स की EV6 से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
किआ EV6 को मिला है बेहतर लुक
वोल्वो C40 रिचार्ज को कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस SUV में आकर्षक ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L आकार की टेललाइट्स लगाई गई हैं। वहीं किआ EV6 कंपनी के इलेक्ट्रिक गोलबल मॉडल प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनी है, जिसे खास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट के साथ 'डिजिटल टाइगर फेस', स्लीक ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स और रेक्ड विंडशील्ड मिलते हैं।
वोल्वो C40 रिचार्ज देगी अधिक रेंज
वोल्वो C40 रिचार्ज में 78 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी की मानें तो इस बैटरी पैक के साथ यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर की दूरी तय करने सक्षम है। दूसरी तरफ किआ EV6 में 77.4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जिससे सिंगल चार्ज पर इसका RWD (GT लाइन) वेरिएंट 528 किलोमीटर और AWD वेरिएंट 425 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
जल्दी चार्ज हो जाएगी C40 रिचार्ज
C40 रिचार्ज 150 kWh DC फास्ट चार्जर से केवल 28 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं EV6 को इसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 40 मिनट तक लग जाते हैं। वोल्वो की इलेक्ट्रिक कार 150kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर से 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं किआ की EV 225bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
दोनों ही कारों में बड़े और कई फीचर्स से लैस शानदार केबिन हैं, जिनमें पांच सीट की व्यवस्था है। वोल्वो XC40 रिचार्ज में सभी तरह की कनेक्टेड कार तकनीक और हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स आदि फीचर्स हैं। दूसरी तरफ, EV6 में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा, 14 स्पीकर्स वाला मेरिडियन प्रीमियम साउंड सिस्टम 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलता है।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
EV6 के GT लाइन की एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख और AWD की कीमत 64.95 लाख रुपये रखी गई है। वोल्वो ने अपनी इलेक्ट्रिक कार C40 रिचार्ज को करीब 60 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उतार सकती है। दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। भले ही किआ EV6 एक बेहतरीन गाड़ी है, लेकिन अधिक रेंज और फीचर्स के कारण हमारा वोट वोल्वो C40 को जाता है।