किआ EV6 फेसलिफ्ट जल्द होगी भारत में लॉन्च, दायर हुआ डिजाइन पेटेंट
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी EV6 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी को लेकर यहां नई EV6 का एक डिजाइन पेटेंट दायर किया है। यह गाड़ी इस साल की शुरुआत में वैश्विक बाजार में पेश हो चुकी है। पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि आगामी अपडेटेड किआ EV6 में सबसे बड़ा बदलाव सामने वाले हिस्से में किया है। पारंपरिक हेडलाइट्स को शार्प LED DRLs और हेडलैंप से बदल दिया है।
बदला हुआ होगा फ्रंट फेसिया
EV6 फेसलिफ्ट के फ्रंट फेसिया को नया स्वरूप दिया है, जिसमें बदला हुआ बंपर और निचली ग्रिल के साथ ब्लैक और सिल्वर रंग के 19-इंच और 20-इंच के व्हील्स दिए हैं। इसके अलावा पिछले हिस्से में पूरी चौड़ाई में सिंगल LED लाइट बार भी दी गई है। केबिन में एक नई घुमावदार पैनोरमिक डिस्प्ले है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ जोड़ती है। साथ ही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और फिंगरप्रिंट पहचान की सुविधा शामिल की है।
बड़े बैटरी पैक के साथ आएगी नई EV6
अपडेटेड किआ EV6 में पुराने मॉडल की 77.4kWh बैटरी की जगह 84kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा। इससे रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की रेंज 475 से बढ़कर 494 किलोमीटर हो गई है। इलेक्ट्रिक कार की नई बैटरी 350kw DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज होगी। नई EV6 को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 60.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।