Page Loader
किआ EV6 की भारत में 15 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग
किआ इंडिया ने EV6 कार की भारत में 15 अप्रैल से बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है (तस्वीर:ट्विटर@coral_kia)

किआ EV6 की भारत में 15 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग

Apr 05, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

किआ इंडिया अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6 के लिए 15 अप्रैल से बुकिंग शुरू करेगी। 2023 किआ EV6 के GT-लाइन वेरिएंट की कीमत 60.95 लाख और GT-लाइन AWD वेरिएंट की कीमत 65.95 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। कंपनी ने EV6 की कीमत इस साल जनवरी में 1 लाख रुपये की बढ़ोतरी की थी। किआ EV6 को जून, 2022 में देश में लॉन्च किया गया था। पिछले 7 महीनों में कंपनी ने इसकी 432 यूनिट्स बेची हैं।

बयान 

कंपनी 44 शहरों में खोलेगी 60 आउटलेट्स 

किआ का कहना है कि नए ऑर्डर को पूरा करने के लिए वह इस साल भारतीय बाजार के लिए EV6 का आवंटन बढ़ा रही है। कंपनी 44 शहरों में 60 आउटलेट्स खोलने और 150kW हाई स्पीड चार्जर नेटवर्क विस्तार की योजना बना रही है। कंपनी के CEO ताए-जिन पार्क ने कहा, "EV6 ने पहले वर्ष में सबसे अधिक बिकने वाले उत्पादों में से एक बनकर इतिहास रचा है। हम अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सेगमेंट को बढ़ाना जारी रखेंगे।"