Page Loader
किआ EV5 इसी महीने होगी पेश, जानिए भारत में कब हाेगी लॉन्च 
किआ EV5 का डिजाइन EV9 से मिलता-जुलता होगा (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ EV5 इसी महीने होगी पेश, जानिए भारत में कब हाेगी लॉन्च 

Aug 01, 2023
10:49 am

क्या है खबर?

कार निर्माता किआ मोटर्स इस महीने अपनी EV5 इलेक्ट्रिक कार को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह EV इस साल के अंत तक तक चीन के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और 2024 में भारत सहित अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च होगी। डिजाइन की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक SUV किआ EV9 से काफी मिलती-जुलती है। हालांकि, कॉन्सेप्ट मॉडल से लिए गए कुछ विशिष्ट स्टाइलिंग एलिमेंट्स इसे उससे अलग बनाते हैं।

राइडिंग रेंज 

किआ EV5 सिंगल चार्ज में देगी 598 किलोमीटर की रेंज 

EV5 को किआ EV6 और हुंडई आयोनिक-5 के समान E-GMP आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। दोनों गाड़ियों के 800-वोल्ट सेटअप की तुलना में इसमें 400-वोल्ट सिस्टम मिलेगा। इस कारण यह चार्ज होने में ज्यादा समय लेगी। यह इलेक्ट्रिक कार 82kWh बैटरी पैक के साथ पेश होगी, जो सिंगल चार्ज में 598 किलोमीटर दौड़ने में सक्षम है। चीन में यह लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी के साथ आएगी, जबकि अन्य बाजारों में लिथियम निकल मैंगनीज कोबाल्ट ऑक्साइड (NCM) बैटरी मिलेगी।