किआ EV5 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, सामने आये ये फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार किआ EV5 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस गाड़ी को जल्द ही बाजार में उतारने की योजना बना रही है। सबसे पहले इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा।
इस गाड़ी को E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह काफी हद तक ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई किआ EV9 की तरह ही दिखती है।
आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
फ्यूचरिस्टिक है किआ EV5 का लुक
किआ EV5 इलेक्ट्रिक कार को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है। इसके विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल के साथ मस्कुलर यू-आकार का बोनट भी दिया गया है।
इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्ट LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
SUV के बंपर के निचले हिस्से को ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है, जबकि एयर डैम को कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है। देखने में यह बेहद ही आकर्षक लगती है।
पावरट्रेन
दो पावरट्रेन के विकल्प में आएगी गाड़ी
रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक वाहन में 77.4kWh की बैटरी मिलेगी, जो 229bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। यह सिंगल चार्ज पर 528 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इस गाड़ी में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) मॉडल का भी विकल्प मिलेगा। इसमें भी 77.4kWh ही बैटरी मिलेगी जो 425 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। ट्रांसमिशन के लिए इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
परफॉरमेंस
मात्र 5.2 सेकंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड
इस गाड़ी के परफॉरमेंस की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अनुमान है कि यह 5.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड्स ईको, स्पोर्ट्स और नॉर्मल दिए जा सकते हैं। साथ ही चार्जिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें DC फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
केबिन
बेहद ही नया है इस गाड़ी का केबिन
किआ EV5 इलेक्ट्रिक कार के केबिन में दो पंक्तियों का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा नया डैशबोर्ड डिजाइन, टू-स्पोक, मल्टी-फंक्शन, चौकोर स्टीयरिंग व्हील के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है।
साथ ही इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन ब्लैक एंड ग्रे थीम, AC वेंट्स के लिए टच कंट्रोल और फ्रंट आर्म-रेस्ट भी है।
जानकारी
सुरक्षा के लिहाज से मिलेंगे ये फीचर्स
किआ EV5 में 8 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट (MCBA), एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए जा सकते हैं।
लॉन्च
भारत में कब लॉन्च होगी यह गाड़ी?
किआ EV5 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसे 30 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी इस साल के अंत तक इस गाड़ी के प्रोडक्शन मॉडल को चीन में लॉन्च करने की योजना बना रही है। वहीं, भारतीय बाजार में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि वर्तमान में भारत में अपनी की केवल किआ EV6 कार बिक्री के लिए उपलब्ध है।