किआ EV4 का सेडान और हैचबैक अवतार में दिखा झलक, जानिए कैसा है लुक
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने अपनी EV4 को सेडान के साथ नए हैचबैक अवतार में पेश किया है। कोरियाई वाहन निर्माता 27 फरवरी को किआ EV दिवस पर EV4 की प्रमुख विशिष्टताओं का खुलासा करेगी।
किआ EV4 के इस साल के अंत तक उत्पादन में आने की संभावना है और 2026 में वैश्विक बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह अपने सेगमेंट में अन्य इलेक्ट्रिक कारों जैसे टेस्ला मॉडल 3, MG 4 और फॉक्सवैगन ID.4 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।
लुक
ऐसा है EV6 का लुक
नई जनरेशन की अन्य किआ EV की तरह EV4 में भी फ्रंट में सिग्नेचर 'टाइगर फेस' डिजाइन मिलता है, जिसमें हैचबैक का सिल्हूट किआ EV6 जैसा ही है।
इसमें वर्टिकल लगी हेडलाइट्स, स्लीक DRL, चौड़ा रुख, ढलान वाली छत, पीछे पहला टेल सेक्शन, टू-पीस रियर स्पॉइलर, वर्टिकल LED टेललाइट्स और 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
इसके अलावा गाड़ी में चंकी ORVM और फ्लश-टाइप डोर हैंडल, GT-लाइन वेरिएंट में स्पोर्टी लुक के लिए विंग-आकार के फ्रंट और रियर बंपर हैं।
बैटरी विकल्प
गाड़ी में मिल सकते हैं ऐसे बैटरी विकल्प
आगामी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए के बैटरी और पावरट्रेन विकल्पों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह किआ EV9, EV6 और हुंडई आयोनिक-5 के समान E-GMP आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।
संभावना है कि आगामी EV4 58.3kWh और 81.4kWh बैटरी विकल्पों के साथ दस्तक दे सकती है, जो फ्रंट या ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) को सपोर्ट करता है।
भारतीय बाजार में इसे किआ EV6 के नीचे रखा जाएगा और शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।