किआ क्लाविस की पीछे की सीट में मिलेगी ज्यादा जगह, टेस्टिंग में दिखी झलक
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स की क्लाविस भारतीय बाजार में सातवां मॉडल होगा। यह किआ सोनेट से मिलती-जुलती सब-4-मीटर SUV होगी। हालांकि, कार निर्माता नई कार में पीछे की सीट की जगह और आराम पर अधिक ध्यान देकर इसे सोनेट से अलग करेगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें बॉक्सी टॉल बॉय डिजाइन नजर आया है। लॉन्च के समय इस गाड़ी का नाम साइरोस हो सकता है।
EV9 से मिलती-जुलती होंगी हेडलाइट्स
किआ क्लाविस का बॉक्सी लुक बहुत कुछ मारुति वैगनआर जैसा है, जिसमें पीछे की सीट के लिए ज्यादा जगह दी गई है। इसके इंटीरियर में सोनेट और सेल्टोस दोनों से ज्यादा जगह मिलेगी। लेटेस्ट कार में क्लैमशेल बोनट दिया है, जो हेडलाइट्स के ऊपर से शुरू होता है। इसके हेडलैंप और DRL का आकार और डिजाइन किआ EV9 से प्रेरित हैं। गाड़ी के पिछले हिस्से में टेल लाइट का वर्टिकल डिजाइन और बंपर पर नंबर प्लेट लगाई गई है।
इन सुविधाओं से लैस होगी क्लाविस
इंटीरियर की बात करें तो क्लाविस प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें 10.25 इंच का सेल्टोस जैसा डिजिटल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। इसके साथ ही गाड़ी में हवादार और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं होंगी। क्लाविस की कीमत सोनेट से थोड़ी अधिक रहेगी, जिसे 8 लाख-15.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है।