किआ की गाड़ियों की अगले महीने से बढ़ जाएगी कीमत, जानिए कितना होगा इजाफा
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफे की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी।
अगले महीने से किआ सोनेट, कैरेंस और सेल्टोस की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी।
कार निर्माता ने कहा कि यह निर्णय कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित इनपुट लागत बढ़ने के कारण लिया गया है। किआ ने प्रत्येक मॉडल पर मूल्य वृद्धि की मात्रा का खुलासा नहीं किया है।
बयान
कीमत बढ़ोतरी पर कंपनी ने यह कहा
इसको लेकर किआ इंडिया के बिक्री और विपणन राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, "कंपनी वृद्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अवशोषित कर रही है, जिससे ग्राहकों जेब पर कम बोझ पड़े।"
कंपनी ने बढ़ी हुई कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन 3 फीसदी के हिसाब से सोनेट की शुरुआती 7.99 लाख रुपये कीमत में 24,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
इसी प्रकार, कैरेंस पर 30,000 रुपये और किआ सेल्टोस पर 33,000 रुपये तक बढ़ सकते हैं।
बिक्री
अब तक बेची 11 लाख से ज्यादा गाड़ियां
किआ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दिग्गज कंपनियों में से एक है, जिसने 2019 में यहां एंट्री करने के बाद से बिक्री चार्ट में उल्लेखनीय बढ़त हासिल की है।
कंपनी ने अब तक भारत और विदेशों में लगभग 11.6 लाख गाड़ियां बेची हैं, जिसमें सेल्टोस ने 6.13 लाख के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है।
इसके अलावा, सोनेट की 3.95 लाख से अधिक गाड़ियां बिकी हैं, जबकि किआ कैरेंस को अब तक 1.59 लाख ग्राहक मिले हैं।