ऑटो एक्सपो 2023 में पेश होगी नई किआ कार्निवल, इन फीचर्स से होगी लैस
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में अपनी किआ कार्निवल MPV के 2023 वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है। कंपनी सबसे पहले इस कार को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। इस गाड़ी में सभी यात्रियों के लिए कैप्टन सीटें और 540-लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है। साथ ही यह 2.2-लीटर डीजल इंजन से लैस होगी। हालांकि, इसके डिजाइन और फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
कैसा है अपकमिंग किआ कार्निवल MPV का लुक?
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग किआ कार्निवल में मस्कुलर बोनट, क्रोम्ड ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, स्क्वेर्ड विंडो और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील उपलब्ध है। कार के पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर भी उपलब्ध हैं। डायमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 3060mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है।
2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी गाड़ी
2023 किआ कार्निवल में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो अधिकतम 197hp की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। कंपनी के अनुसार, यह कार एक लीटर डीजल में 13.9 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।
इन फीचर्स से लैस होगी 2023 किआ कार्निवल
2023 किआ कार्निवल में नौ या छह सीटों वाला बड़ा केबिन मिल सकता है, जिसमें एक एयर प्यूरिफायर, रियर-सीट इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डुअल-पैन सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। कार में 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे।
क्या होगी 2023 किआ कार्निवल की कीमत?
2023 किआ कार्निवल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। जानकारी के अनुसार इसकी कीमत, करीब 29 या 30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि किआ 2023 ऑटो एक्सपो में भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि वैश्विक बाजारों में कंपनी ने इस SUV को पहले ही लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड मॉडल में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल किया गया है, जो अपनी गाड़ियों की सुरक्षा में सुधार के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।