किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में EV5 जैसा होगा डिजाइन, टेस्टिंग में दिखी झलक
क्या है खबर?
किआ मोटर्स भारतीय बाजार में फरवरी 2022 में लॉन्च हुई अपनी MPV कैरेंस को भारी बदलाव के साथ उतारने की तैयारी कर रही है।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के टेस्ट म्यूल को हाल ही में देखा गया है और तस्वीरों में MPV के अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स की झलकी मितली है।
नई कैरेंस का डिजाइन किआ EV5 इलेक्ट्रिक SUV से प्रेरित नजर आता है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी अर्टिगा, हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से मुकाबला करती है।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा नई कैरेंस का डिजाइन
कैरेंस फेसलिफ्ट में किआ EV5 से प्रेरित नए LED हेडलैंप और कनेक्टिंग लाइट बार के साथ टेल लैंप नजर आए हैं। इसमें LED प्रोजेक्टर यूनिट के साथ त्रिकोणीय हेडलैंप हाउसिंग की सुविधा है।
हेडलैंप हाउसिंग बोनट के किनारों पर स्थित LED DRLs से जुड़े हुए हैं, जो एक पतली LED लाइट स्ट्रिप से जुड़े हैं और बड़े एयरडैम फॉक्स स्किड प्लेट से घिरे हुए हैं।
पीछे की तरफ EV9 से प्रेरित ग्राफिक्स के साथ नए LED कनेक्टेड टेललैंप्स मिलते हैं।
इंटीरियर
ADAS में मिलेंगेी कई लेटेस्ट सुविधाएं
आगामी किआ कैरेंस के इंटीरियर में ब्लैक अपहोल्स्ट्री, ADAS तकनीक में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में ट्विन कनेक्टेड 10.25-इंच स्क्रीन के साथ डैशबोर्ड लेआउट को नया रूप मिलेगा। साथ ही सिंगल-पैन सनरूफ और टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ पेशकश की जाएगी।
MPV के इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प बरकरार रहेंगे। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआत 10.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी अधिक रह सकती है।