Page Loader
किआ कैरेंस EV की दिखी झलक, जानिए क्या होगी खासियत 
किआ कैरेंस इलेक्ट्रिक का बाहरी डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा है (तस्वीर: ट्विटर@LlpCar)

किआ कैरेंस EV की दिखी झलक, जानिए क्या होगी खासियत 

Apr 13, 2023
11:34 am

क्या है खबर?

किआ मोटर्स की इलेक्ट्रिक कैरेंस की पहली झलक दिखी है। दक्षिण कोरिया में नई किआ कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है, जो कैरेंस का इलेक्ट्रिक मॉडल प्रतीत होती है। यह भारत में बेचे जाने वाली कैरेंस के ICE मॉडल जैसी है। इसके पिलर्स की पोजिशनिंग, बेल्ट लाइन, व्हील आर्च और हल्की स्लोपिंग रूफलाइन मौजूदा मॉडल के समान है। नई गाड़ी के सिल्हूट में बदलाव नहीं दिखता, हालांकि कवर से ढकी होने के कारण डिजाइन साफ पता नहीं चलता है।

फीचर

नई कैरेंस EV में ये होंगे फीचर और सुविधाएं

किआ कैरेंस के इलेक्ट्रिक मॉडल के फ्रंट ग्रिल, एयर डैम और लाइटिंग सेटअप में बदलाव किया जा सकता है। किआ की इस नई EV कार को कुछ नए कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है। फीचर्स के तौर पर इसमें वेंटीलेटेड सीटें, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, लेदरेट रैप्ड डोर शामिल हो सकते हैं। इसकी रेंज 400-500 किलोमीटर और कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच हो सकती है।