
किआ कैरेंस के डीजल मॉडल को मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स, पिछले साल कर दिया था बंद
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी कैरेंस MPV का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, पिछले साल कंपनी ने इसके डीजल मॉडल के मैनुअल गियरबॉक्स को iMT यूनिट से बदल दिया गया था।
सूत्रों कोरियाई वाहन निर्माता किआ कैरेंस के डीजल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को वापस ला रही है।
यह गाड़ी 7 ट्रिम्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी, लक्जरी (O), लक्जरी प्लस और X लाइन में आती है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है कैरेंस
किआ कैरेंस में इंटीग्रेटेड LED DRLs, बंपर के नीचे चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक, बीच में पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVMs पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं।
केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा, इसमें सेमी-लैदरेट सीटें, 6 एयरबैग, स्टॉप लैंप के साथ रियर स्पॉइलर, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट और मैनुअल एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत
किआ कैरेंस की कीमत: 10.45 लाख रुपये
कैरेंस 3 पावरट्रेन विकल्पों में आती है, जिसमें एक 1.5-लीटर, NA पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है।
इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और ऑटाेमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा प्रीमियम वेरिएंट के साथ पेश की जाएगी।
कैरेंस के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की 12.65 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।