
किआ केरैंस क्लाविस डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द हो सकती है डिलीवरी
क्या है खबर?
किआ मोटर्स की कैरेंस क्लाविस अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी की डिलीवरी जल्द की जा सकती है।
किआ कैरेंस क्लाविस 7 वेरिएंट- HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX+ में उपलब्ध है।
यह MPV आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट रंग विकल्पों में खरीदी जा सकती है।
सुविधाएं
इन सुविधाओं से लैस है क्लाविस
कैरेंस क्लाविस 26.62-इंच पैनोरमिक डिस्प्ले के साथ आती है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम को एकीकृत करता है।
इसमें किआ लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, दूसरी पंक्ति में वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीट, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, 64-रंग एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार, 360-डिग्री कैमरा, स्मार्ट-की सिस्टम, छत पर लगे वेंट के साथ सीट-माउंटेड एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, आगे इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और हवादार सीट्स हैं।
कीमत
इतनी है इस गाड़ी कीमत
किआ कैरेंस के प्रीमियम वर्जन में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प दिए हैं। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।
सुरक्षा के लिए इसमें 20 से ज्यादा ड्राइवर असिस्टेंस फीचर से लैस् लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग, ESC, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट और कुल 18 एक्टिव और पैसिव सुरक्षा सुविधाएं भी हैं।
इस गाड़ी की कीमत 11.49 लाख से शुरू होकर 21.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।