
किआ कैरेंस क्लाविस EV भारत में 15 जुलाई को हाेगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
किआ मोटर्स मंगलवार (15 जुलाई) को अपनी कैरेंस क्लाविस EV को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपनी कीमत श्रेणी में यह एकमात्र इलेक्ट्रिक MPV होगी और इसे केवल 7-सीटर लेआउट में ही पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक कार लुक और फीचर्स के मामले में हाल ही में लॉन्च हुई किआ कैरेंस क्लाविस के ICE मॉडल से मिलती-जुलती होगी। यह टाटा कर्व EV, MG ZS EV, महिंद्रा BE 6 और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का विकल्प बन सकती है।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा क्लाविस EV का लुक
डिजाइन की बात करें तो कैरेंस क्लाविस EV दिखने में मौजूदा ICE मॉडल जैसी ही होगी, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक वाहन (EV) विशिष्ट एलिमेंट भी होंगे, जो इसे अलग बनाते हैं। आगे की तरफ एक क्लोज्ड ग्रिल होगी, जिसके अंदर चार्जिंग पोर्ट इंटीग्रेटेड होगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार में ICE मॉडल की तरह पीछे की तरफ कनेक्टेड LED लाइट बार की सुविधा जारी रहनी चाहिए। इसमें नए एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स और बदले हुए बंपर मिलने की उम्मीद है।
इंटीरियर
इंटीरियर में क्या होंगे बदलाव?
इंटीरियर में डैशबोर्ड का डिजाइन और लेआउट ICE मॉडल जैसा ही रहने की उम्मीद है। इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष ग्राफिक्स शामिल होंगे और ज्यादा स्टोरेज स्पेस देने के लिए निचले सेंटर कंसोल में बदलाव होगा। यह दो 12.3-इंच कनेक्टेड स्क्रीन और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील डिजाइन के साथ आएगी। इंटीरियर में ब्लैक-एंड-व्हाइट ड्यूल-टोन थीम और आगे की सीटों के बीच एक रिट्रैक्टेबल-लिड स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी मिलेगा।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस होगी EV
क्लाविस EV में पावर्ड और वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, आगे और पीछे दोनों यात्रियों के लिए वायरलेस फोन चार्जिंग और रियर AC वेंट की सुविधा होगी। इसके साथ ही ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM) शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, TPMS, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग वाला 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें एडॉप्टि क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ड्राइवर स्लीपीनेस डिटेक्शन जैसे फीचर होंगे।
बैटरी पैक
गाड़ी में ऐसा होगा बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक कार में 51.4kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 490 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। किफायती विकल्प के लिए एक छोटा 42kWh बैटरी पैक वेरिएंट भी दिया जा सकता है, जो लगभग 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सेटअप के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है, जो लगभग 135-170PS का पावर देगी। क्लाविस EV की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है।