Page Loader
किआ कैरेंस क्लाविस EV भारत में लॉन्च, जानिए सुविधाएं और कीमत 
किआ कैरेंस क्लाविस EV लुक के मामले में ICE मॉडल के लगभग समान है (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ कैरेंस क्लाविस EV भारत में लॉन्च, जानिए सुविधाएं और कीमत 

Jul 15, 2025
01:14 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स ने मंगलवार (15 जुलाई) को भारत में अपनी कैरेंस क्लाविस EV को लॉन्च कर दिया है। यह E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है। नई किआ कैरेंस क्लाविस इलेक्ट्रिक लुक और फीचर्स के मामले में हाल ही में लॉन्च हुए इसके ICE मॉडल से मिलती-जुलती है। इस गाड़ी के लिए 22 जुलाई को बुकिंग खोली जाएगी। भारतीय बाजार में यह टाटा कर्व EV, MG ZS EV, महिंद्रा BE 6 और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी।

एक्सटीरियर 

ऐसा है क्लाविस EV का लुक 

कैरेंस क्लाविस EV डिजाइन और लुक के मामले में ICE मॉडल से मिलती-जुलती नजर आती है, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के अनुरूप कुछ बदलाव किए गए हैं। लेटेस्ट कार क्लोज्ड ग्रिल है, जिसके अंदर चार्जिंग पोर्ट लगा है और LED DRL सामने पूरी चौड़ाई में फैला है, जबकि पीछे की तरफ कनेक्टेड LED लाइट बार की सुविधा दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए 17-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स और ग्राउंड क्लीयरेंस ICE वर्जन से 5mm ज्यादा 200mm है।

इंटीरियर 

ICE मॉडल से कितना अलग है इंटीरियर?

इंटीरियर में का डिजाइन और लेआउट ICE मॉडल जैसा ही लगता है, लेकिन गियर शिफ्टर को स्टीयरिंग कॉलम पर ले जाया गया है। इलेक्ट्रिक MPV 26.6-इंच के पैनोरमिक डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 2 स्क्रीन हैं और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इंटीरियर में ड्यूल-टोन थीम , आगे की सीटों के बीच एक रिट्रैक्टेबल-लिड स्टोरेज कम्पार्टमेंट , इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वन-टच टम्बल-डाउन दूसरी पंक्ति सीट भी है।

सुविधाएं 

जबरदस्त हैं गाड़ी के फीचर 

सुविधाओं के मामले में यह आगे और पीछे के यात्रियों के लिए वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर AC वेंट, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और 90 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 25-लीटर का फ्रंक मिलता है। साथ ही ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM) शामिल किया गया है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, TPMS, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग वाला 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS की सुविधा दी गई है।

कीमत 

कितनी है गाड़ी की कीमत?

इस इलेक्ट्रिक कार में 51.4kWh बैटरी पैक है, जो 490 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा, जबकि किफायती विकल्प छोटा 42kWh बैटरी पैक वेरिएंट लगभग 404 किलोमीटर की रेंज देता है। यह सिंगल मोटर (69bhp/255Nm) के साथ 8.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और यह 7.4kW और 11kW AC चार्जर को सपोर्ट करती है। क्लाविस EV की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।